समाचार

श्रावण सुदी पुर्णिमा अधिक मास महोत्सव

17/07/2023

श्रावण सुदी पुर्णिमा का आयोजन किया गया उसमे समाज बंधु बहुत संख्या मे उपस्थित थे पुर्णिमा लाभार्थी श्री बगदाजी थानाजी गोयल देबावास थे


पीपा क्षत्रिय दरजी समाज पाच पट्टी समदडी़ फोन बुक की जानकारी जोड़ते हुए सामूहिक विवाह 10/02/2019

10/02/2019

समाज हो नाश मुक्त , एक एतीहासिक फैसला

23/06/2018

समाज हो नाश मुक्त , एक एतीहासिक फैसला

श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज उत्तर कर्नाटक – हुबली में पीपा जयंती महोत्सव

24/04/2018

श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज उत्तर कर्नाटक द्वारा गुरुदेव श्री पीपाजी महाराज का 695वा जयंती महोत्सव 31-03-2018 चैत्र सुदी पूर्णिमा को शानदार आयोजन किया गया , इसमें उत्तर कर्णाटक के समस्त समाज बंधु सम्मिलित हुए ! इस शुभ अवसर पर 30-03-2018 को रात्री जागरण ,31-03-2018 को सुबह श्री सत्यनारायण भगवान् की कथा वाचन भी हुआ एवं महाप्रसादी का भी आयोजन श्री बाबा रामदेवजी मंदिर ( गब्बुर गल्ली , हुबली ) में हुआ ! यह आयोजन श्री जोगारामजी , वस्तिमलजी ,जसराजजी , गोविन्दलालजी पुत्र नगाजी सोलंकी परिवार ( हुबली , शांती मार्केटिंग - बेलगाम ) मरुधर में सायला द्वारा किया गया ! इस शुभ अवसर पर हुबली-धारवाड़ के मेयर श्री सुधीर सराफ (भाजपा) भी शामिल हुए जिनका स्वागत समिति अध्यक्ष श्री गोविन्दलाल छगनलालजी परमार ( बाकरा रोड ) द्वारा किया गया ! उपरांत आमसभा का आयोजन रखा गया जिसमे आयोजकर्ताओ का साफा , माला व शाल द्वारा स्वागत किया गया , इस अवसर पर विशेष अथिति दावणगेरे से चनणारामजी दैया , कमलेशजी दैया , मांगीलालजी गोयल , तेजारामजी दैया , लालजी दैया सम्मिल्लित हुए जिन्होंने कार्यकर्म की सराहना की और उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की ! LIC agent मालारामजी दर्जी भीनमाल द्वारा इस आमसभा में संगठन में ही शक्ती कहते हुए सबको संबोधित किया और एकता के सुत्र को पिरोकर रखने की आवश्यकता पर बल दिया ! समिति अध्यक्ष महोदय ने सभी अतिथियो एवं पधारे हुए सभी समाज बंधुओ का धन्याव अर्पित किया इस आम सभा का सफल संचालन समिति महासचिव श्री पुखराजजी सवाजी डाभी (पादरू) द्वारा किया गया ! अधिक जानकारी के लि ए www.pkds.in ( PKDS एंड्रॉइड एप्प ) पे जाए !! प्रेषक : पुखराज सवाजी डाभी


श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है।

29/12/2017

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है। जिसमे सभी समाज बन्धु ( पीपा क्षत्रिय ) सादर आमंत्रित है ।।

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है।

29/12/2017

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है। जिसमे सभी समाज बन्धु ( पीपा क्षत्रिय ) सादर आमंत्रित है ।।

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है।

29/12/2017

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज श्री महाकाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोतष्व निमित बोली का आयोजन घेलाभाई की वाड़ी दिनांक- 30-12-2017 शनिवार को रखा गया है। जिसमे सभी समाज बन्धु ( पीपा क्षत्रिय ) सादर आमंत्रित है ।।

श्री पीपा क्षत्रिय पांच -पट्टी दर्जी समाज सामूहिक विवाह -2018

23/12/2017

श्री पीपा क्षत्रिय पांच -पट्टी दर्जी समाज सामूहिक विवाह समिति अस्ठम सामूहिक विवाह पत्रिका

तलवाड़ा पिपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से गौपुष्टी यज्ञ का आयोजन

07/12/2017

*हार्दिक बधाई*का पात्र हे तलवाडा का श्री पीपाजी क्षत्रिय दर्जी समाज आगामी २८ दिसम्बर से ५ जनवरी २०१८ तक तलवाडा मे *भव्य गौराम कथा* का आयोजन होने जा रहा हे | नव दिवसीय इस कार्यक्रम मे प्रतिदिन *गौपुष्टी हवन* भी प्रात: ८ बजे से ११ बजे तक होगा | देशी गोमाता के शुद्ध घी (बिलोने) का घी से हवन होगा | तलवाडा के श्री पीपाजी क्षत्रीय दर्जी समाज ने *गोपुष्टी हवन* के यजमान बनने का लाभ 200000(दो लाख रूपये ) की समर्पण राशि गौमाता सेवार्थ देकर प्राप्त किया हे | वन्दन हे तलवाडा के धर्मप्रेमी सम्पूर्ण दर्जी समाज का | अभिनन्दन हे उनकी संगठन शक्ति का | गोसेवार्थ एवं संरक्षणार्थ होने वाले कार्य में हर हमेशा अग्रणी रह कर गोवर्धन गौशाला मे सहयोग करने को तत्पर रहते हें *श्री सुरभ्यै नम:* मन्त्र से दी जाने वाली आहुतियों से उठे यग्यधूम द्वारा पावन हुए वायुमण्डल से गौराम कथा की पीयुष वृष्टि प्रवाहित होगी और इसका पूण्य लाभ समस्त समाज को प्राप्त होगा गोवर्धन गौशाला तलवाडा गोराम कथा आयोजन समिति की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाए गोमाता की सम्पूर्ण समाज पर खूब कृपा हो जय पीपा जी महाराज की


हुबली ( कर्नाटक ) में श्री पीपा क्षत्रीय दर्जी समाज उत्तर कर्नाटक द्वारा समाज स्नेह मिलन

06/11/2017

जय श्री पीपाजी महाराज री , दिनांक 20-10-2017 को हुबली ( कर्नाटक ) में *श्री पीपा क्षत्रीय दर्जी समाज उत्तर कर्नाटक* द्वारा समाज स्नेह मिलन का प्रथम बारी सफलपूर्वक आयोजन हुआ , इस तरह का सम्मलेन प्रति वर्ष होना चाहिए जिससे समाज बंधु एकगरित हो एवं विचार विमर्श हो ऐसी भावना के साथ इसका आयोजन *समिति अध्यक्ष श्री गोविंदलालजी छागनलालजी परमार ( बाकरा रोड ) हाल पूजा ट्रेडर्स ( हुबली )द्वारा* किया गया जिसका समस्त समाज बंधुओं ने धन्यवाद अर्पित किया , इस सम्मेलन का सफल संचालन *समिति सचिव श्री पुखराजजी सवाजी डाभी ( पादरू ) द्वारा किया गया* इस सम्मेलन में चाय व नास्ते की व्यवस्था की गई थी !! इस सम्मेलन में समस्त समाज बंधु उपस्थित थे एवं *भूतपूर्व अध्यक्ष श्री वस्तिमलजी सोलंकी , भूतपूर्व कोषाध्यक्ष श्री अनोपजी पढियार भी उपस्थित थे !!*


जयंती महोत्सव हुबली

21/05/2017

श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज उत्तर कर्नाटक द्वारा गुरुदेव श्री पीपाजी महाराज का 694वा जयंती महोत्सव 11-04-2016 चैत्र सुदी पूर्णिमा को शानदार आयोजन किया गया , इसमें उत्तर कर्णाटक के समस्त समाज बंधु सम्मिलित हुए ! इस शुभ अवसर पर 10-04-2017 को रात्री जागरण , 11-04-2017 को सुबह श्री सत्यनारायण भगवान् की कथा वाचन भी हुआ एवं महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ ! यह आयोजन श्री गोविंदलाल ,प्रकाशकुमार , गणपतलाल धनराज , वीक्रम, नरेंद्र, वीनोद,खुशाल, संदीप,रोहीत,महेंद्र,कृष्णा , हरीश बेटा पोता श्री छगनलालजी रामाजी परमार ( बाकरा रोड-जालोर ) हाल हुबली- पूजा ट्रेडर्स ,सांगली- रामदेव लाइट हाउस द्वारा किया गया !! इसके उपरांत आम सभा रखी गई जिसमे आयोजन कर्ताओ का , बाहर से पधारे हुए समाज बंधुओं का समिति द्वारा साफा व् माला पहनाकर हार्दिक अभिन्दन किया गया ! इस आम सभा में PKDS MEDIA FOUNDATION द्वारा प्रस्तुत श्री पीपा क्षत्रिय ( दर्जी ) समाज उत्तर कर्णाटक की प्रथम संपर्क सूत्र पुस्तिका का वितरण किया गया जिसके आयोजक कर्ता थे श्री गोविंदलालजी परमार, इस कार्य की सभी समाज बंधुओ ने प्रसंसा की एवं आगे इसी कार्य को दुसरे क्षेत्र में भी करने के लिए सहयोग की इच्छा व्यक्त की ! इसी आम सभा में आने वाले दो वर्षो के लिए आयोजककर्ता की घोषणा भी की जिसमे सवः इच्छा से दो नाम आगे आए ,साल 2018 के लिए श्री गोविन्द्लालजी नगाजी सोलंकी (सायला) हाल बेलगाम व् साल 2019 के लिए श्री कैलाशकुमारजी जसराजजी परमार (जानीयाना) हाल हुबली ! उपरोक्त घोषित सदस्यों का समिति द्वारा हार व् माला पहना कर हार्दिक अभिन्दन किया गया ! इसी शुभ अवसर पर श्री हितेश ओमप्रकाशजी परमार (सिवाना) व् श्री कैलाश जसराज जी परमार (जानियाना) को भारतीय जनता पार्टी (हुबली-धारवाड़ महानगर जिल्ला) कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्त किए जाने पर समिति द्वारा हार्दिक अभिन्दन किया गया ! अंतिम में इस आम सभा में समिति अध्यक्ष श्री गोविन्द्लालजी परमार ने पधारे हुए सभी समाज बंधुओ का धन्यवाद् अर्पित किया एवं आगे के कार्य हेतु सभी समाज बंधुओ को संगठित हो कर समाज के उन्नति हेतु कार्य करने की विनती की ! इस आम सभा का संचालन समिति महासचिव श्री पुखराजजी सवाजी डाभी (पादरू) द्वारा किया गया ! अधिक जानकारी के लिए www.pkds.in ( PKDS एंड्रॉइड एप्प ) पे जाए !!


श्री पीपा जयंती का आयोजन समदड़ी धाम मे

11/04/2017

श्री 1008 श्री पिपाजी महाराज जयंती 694 वां जयंती महोत्सव श्री विक्रम संवत 2074 चैत्र सुदी पुर्णिमा को धुमधाम से समदड़ी धाम मे मनाया जाएगा भजन संध्या दिनांक 10-04-17 सोमवार को रात्री भजन संध्या का योजन रहेगा वरघोड़ा दिनांक 11-04-17 सुबह 9:00 बजे से महाप्रसादी दिनांक 11-04-17 दोपहर 11:00 बजे से इस अवसर पर मंदिर प्रांगण मे मेले जैसा आयोजन रहेगा <<< आयोजन स्थल >>> श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज मंदिर पाँच पट्टी निज मंदिर समदड़ी


श्री पीपा जयंती का आयोजन चेन्नई मे

11/04/2017

श्री 1008 श्री पिपाजी महाराज जयंती 694 वां जयंती महोत्सव श्री विक्रम संवत 2074 चैत्र सुदी पुर्णिमा को चेन्नई में धुम धाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम रूपरेखा भव्य जागरण दिनांक 10-04-17 सोमवार रात्री 9:00 बजे से चढ़ावों की बोलियाँ दिनांक 10-04-17 सोमवार रात्री 11:00 बजे से सुबह का नास्ता दिनांक 11-04-17 मंगलवार सुबह 07:00 से 11:00 तक महाप्रसादी भोजन व्यवस्था दिनांक 11-04-17 मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से आयोजन स्थल श्री खेतेश्वर भवन समुद्रा मुदली स्ट्रीट चेन्नई आयोजक समस्त श्री पीपा दर्जी समाज दक्षिण भारत तमिलनाडु चेन्नई


श्री पीपा जयंती का आयोजन बंगलुरु मे

11/04/2017

श्री 1008 श्री पिपाजी महाराज जयंती 694 वां जयंती महोत्सव श्री विक्रम संवत 2074 चैत्र सुदी पुर्णिमा को बेंगलुरु में धुम धाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम रूपरेखा भव्य जागरण दिनांक 10-04-17 सोमवार रात्री 9:00 बजे से महा प्रसादी व्यवस्था शाम 7:00 बजे से भजन प्रस्तुति श्री महेन्द्रजी श्रीमाल महाप्रसादी भोजन व्यवस्था दिनांक 11-04-17 मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से आयोजन स्थल श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज भवन आयोजक समस्त श्री पीपा दर्जी समाज बंगलुरु कर्नाटक


श्री पीपा जयंती का आयोजन हुबली मे

11/04/2017

श्री 1008 श्री पिपाजी महाराज की 694 वी जयंती धूमधाम से विक्रम संवत 2074 चैत्र सुदी पुर्णिमा दिनांक 11-04-2017 मंगलवार को समस्त पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज उत्तर कर्नाटक द्वारा हुबली मे मनाई जाएगी कार्यक्रम रूपरेखा दिनांक 10-04-17 सोमवार को रात्री 8 बजे से सत्संग का कार्यक्र्म दिनांक 11-04-17 मंगलवार सुबह 9 बजे सत्यनारायण भगवान कथा दिनांक 11-04-17 मंगलवार दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी स्थल श्री बाबा रामदेवजी का मंदिर गब्बुर गली हुबली कर्नाटक इस कार्यक्रम के लाभार्थी श्री गोविंदलालजी, प्रकाशकुमारजी, गणपतलालजी, धनराजजी सुपुत्र श्री घगनलालजी परमार बाकरा रोड वाले है इसमे सब समाज बंधु सादर आमंत्रित है